रानू मंडल के मैनेजर अतींद्र का खुलासा: रानू को घर तो मिला है, लेकिन सलमान खान से नहीं...

रानू मंडल (Ranu Mondal) के मैनेजर अतींद्र चक्रवर्ती (Atindra Chakraborty) ने उन्हें मिले घर की हकीकत सबके सामने रख दी है. उन्होंने साफ कहा है कि रानू को घर तो मिला है, लेकिन सलमान खान (Salman Khan) से नहीं.



रानू मंडल (Ranu mondal) को हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) से मिले सिंगिंग ऑफर के बाद खबर आने लगी कि सलमान खान ने उन्हें 55 लाख रुपए का घर गिफ्ट किया है. आप भी इस खबर से जरूर टकराए होंगे. लेकिन ये खबर सच्ची नहीं है. हां उन्हें घर मिला है, लेकिन ये सलमान खान (Salman Khan) से नहीं मिला. इस बात का खुलासा रानू मंडल का वायरल वीडियो बनाने वाले अतींद्र चक्रवर्ती (Atindra Chakraborty) ने किया है. रानू के सेलेब्रिटी बनने के बाद अब अतींद्र उनके मैनेजर के तौर पर काम देख रहे हैं.


अतींद्र चक्रवर्ती ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में सलमान खान से घर मिलने की खबर को पूरी तरह झूठ बताया. उन्होंने कहा, 'सलमान के 55 लाख का घर देने की खबर झूठी है. जब से अफवाह उड़ी है मुझे हजारों कॉल्स आ रही हैं. लेकिन ना ही उन्हें 'दबंग-3' (Dabangg 3) में गाने का मौका मिला है और ना ही सलमान ने कोई घर दिया है. जो घर रानू मंडल को मिला है उसे रानाघाट के लोकल एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से बनवाया गया है.
अतींद्र ने दबंग-3 के ऑफर की खबर को गलत बताया. लेकिन उन्होंने बेहद खुशी और एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए ये बताया कि रानू को बॉलीवुड, बंगाली, साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से ढेरों ऑफर मिल रहे हैं. इतना ही नहीं रानू को ए आर रहमान के दफ्तर से भी कॉल आया. सोनू निगम ने भी रानू के साथ काम करने की इच्छा जताई है.

अतींद्र ने कहा, रानू जी को लाइव परफॉर्मेंस के ऑफर भी मिल रहे हैं. फिलहाल हम इन सभी ऑफर्स पर फोकस कर रहे हैं.
अचानक मिली शोहरत और प्यार के बीच रानू को सब संभालने में किसी मदद चाहिए. ये काम उनके लिए अतींद्र कर रहे हैं. रानू ने कहा, ये देखकर अच्छा लगता है कि लोग मुझे प्यार कर रहे हैं और मेरे साथ काम करने की इच्छा जता रहे हैं. मैंने ये कामकाज देखने की जिम्मेदारी अतींद्र को दी है. इस उम्र में ये सब समझना मेरे लिए थोड़ा मुश्किल है. मेरे पास तो फोन भी नहीं है. वह मुझे रास्ता दिखा रहा है. वह मेरे बेटे की तरह है.

Comments